Staff Selection Commission (एस एस सी) ने stenographer C & D ग्रेड 2018 की भर्ती निकली है । इन पदो हेतु एसएससी computer बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट आयोजित करेगी । इस टेस्ट मे चयनित उम्मीदवारों की न्यूकती केंद्र के कार्यालीयों ओर मंत्रालियों मे की जाएगी । इस हेतु इच्छुक और योग्य अभियर्थी 19/11/2018 last date से पहले ssc की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है।
इस रिक्ति हेतु योग्यता आवेदन और पद सम्बंधित जानकारी निम्न प्रकार है।
स्टेनोग्राफर, पद संख्या :
योग्यता (eligblity) स्टेनो 2018
10+2 पास किसी भी मान्यता प्राप्त board से।
Note - वैसे से तो 12th पास कोई भी अभियारती फॉर्म भरे हेतु योगये हे लेकिन साथ ही Hindi या English स्टंटोग्राफर में से एक की Knowledge अनिवार्य है।
आयु सीमा
ग्रुप C, के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष। अभियर्थी 02-01-1989 में या उसके बाद जन्मा हो। और 01-01-2001 में या उस से पहले जन्मा हो।
ग्रुप D, के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष। अभियर्थी 02-01-1989 में या उसके बाद जन्मा हो। और 01-01-2001 में या उस से पहले जन्मा हो।
एसएसी/एसटी/ओबीसी के लिए और दिव्यांगों के लिए govt के नियमानुसार छुट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
योग्य अभियर्थियों के चुनाव हेतु लिखित परीक्षा और Skill test (आशुलिपि )का आयोजन किया जायेगा।
लिखित परीक्षा 200 marks के लिए होगी। जिसमे 3 प्रश्नपत्र शामिल किये जायेंगे।-
1 जनरल इंटेलिजेंस And रीजनिंग (50 अंक), इंग्लिश लैंग्वेज 100 अंको के लिए होगा।
अभियर्थियों के पेपर के समय सीमा 2 hours होगी। और साथ ही पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है - जिसके अनुसार प्रत्येक Wrong उतर पर 0.25 अंक काटा जायेगा। अर्थार्त प्रत्यक चार Question पर 1 नंबर ।
परीक्षा CBT कंप्यूटर बेस्ड आयोजित की जाएगी। written Exam में आये मार्क्स के बाद marks का Normalization किया जायेगा और normalized list के अनुसार final Merit निकाली जाएगी।
merit में आये अभियर्थिओ या लिखित में पास होने वाले को skill test स्टेनोग्राफी के लिए बुलाया जाएगा।
steno C के लिए 100 wpm निर्धारित की गयी है तथा D के लिए 80 wpm होनी अनिवार्य है।
Dictation को कंप्यूटर पर trancipt करने के लिए निम्न प्रकार समय दिया जाएगा -
C ग्रुप - English (40 मि.) तथा हिंदी (55 मि.)
D ग्रुप - English (50 मि.) तथा हिंदी (65 मि.)
Note - जो आवेदक इंग्लिश में steno का बिकल्प चुनेंगे, उन्हें सिर्फ english स्टेनो अनिवार्य है।
और जो हिंदी का विकल्प चुनते है उन्हें सिर्फ हिंदी का test देना होगा दोनों अनिवार्य नहीं है।
रिक्तियों के लिए अंतिम चयन लिखित परीक्षा और स्किल में पर्दशन के आधार पर किया जायेगा।
और कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि :
आवेदन शुल्क '
100 रुपए रखा गया है। जो एससी ,एसटी और शारीरिक अशक्त और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा।
मुख्य तिथियां
online आवेदन की अंतिम तिथि ; 19 नवंबर (शाम 5बजे )
चालान जमा करने की अंतिम दिनांक: 21 नवंबर
offline चालान जमा अंतिम दिनांक : 26 नवम्बर
कंप्यूटर आधरित परीक्षा तिथि : 1/2/2019 to 6/2/2019
Apply Online : https://ssc.nic.in/
Official Notification link - Download
Dictation को कंप्यूटर पर trancipt करने के लिए निम्न प्रकार समय दिया जाएगा -
C ग्रुप - English (40 मि.) तथा हिंदी (55 मि.)
D ग्रुप - English (50 मि.) तथा हिंदी (65 मि.)
Note - जो आवेदक इंग्लिश में steno का बिकल्प चुनेंगे, उन्हें सिर्फ english स्टेनो अनिवार्य है।
और जो हिंदी का विकल्प चुनते है उन्हें सिर्फ हिंदी का test देना होगा दोनों अनिवार्य नहीं है।
रिक्तियों के लिए अंतिम चयन लिखित परीक्षा और स्किल में पर्दशन के आधार पर किया जायेगा।
और कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि :
आवेदन शुल्क '
100 रुपए रखा गया है। जो एससी ,एसटी और शारीरिक अशक्त और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा।
मुख्य तिथियां
online आवेदन की अंतिम तिथि ; 19 नवंबर (शाम 5बजे )
चालान जमा करने की अंतिम दिनांक: 21 नवंबर
offline चालान जमा अंतिम दिनांक : 26 नवम्बर
कंप्यूटर आधरित परीक्षा तिथि : 1/2/2019 to 6/2/2019
Apply Online : https://ssc.nic.in/
Official Notification link - Download
No comments:
Post a Comment