Header Ads

Friday, August 31, 2018

Mobile camera ko security camera me kaise badle ?

How  To Turn Your Android device into A Security Camera 

हेलो दोस्तों आप यह तोह जानते ही होंगे की सिक्योरिटी कैमरा क्या होता है और यह हमारे क्या काम आता है तोह दोस्तों आपको पता ही होगा की यह बहुत ही useful thing है जिसे हम अपने घर ऑफिस शॉप आदि जगहों पर  सिक्योरिटी के लिए लगाया जाता है क्योकि इस camera की कॉस्ट अधिक होती है इसलिए इसको ज्यादातर लोग खरीद नहीं पाते है या फिर क्योकि इसका कॉस्ट ज्यादा होता है तोह हम इसे इतनी इम्पोर्टेंस नहीं देते। 

क्या हो अगर यह सब या security camera हम बिना किसी कॉस्ट के फ्री में अपने Old Android Mobile  जो की फ्री पड़ा हो या फिर थोड़ी वर्किंग Condition  में हो उस मोबाइल को as a security camera use में ले सकते है वो भी wireless जिसे कही  से भी देखा जा सके  है ना cool . 


तोह फ्रेंड्स आज के आर्टिकल में आपको यही ट्रिक बताने वाला हु । की कैसे आप अपने Android को वेब कैमरा सिक्योरिटी कैमरा के जैसे यूज़ कर  सकते है।  step  by  step follow kriye .

अगर आपको इस प्रोसेस के दौरान  प्रॉब्लम आये तोह आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। 

How  To Turn Your Android device into A Security Camera 

Step 1 
सबसे पहले आपको IP Webcam App  Playstore से download और install कर लेनी है । 



Step 2 
App  को इनस्टॉल कर के ओपन करना है अब जब App खुल जाये तोह आपको इसमें कुछ सेटिंग करनी है 
सबसे पहले आपको CONNECTION SETTING में आपको Cloud Streaming पर  click करना है । 



Step 3 
अब पहले वाले option Cloud streaming active को tick कर के इसको active  केर लेना है 


2nd वाले option Ivedion account पर click कर account बना लेना है जिसमे आपको अपनी gmail या fir email और password डालने को कहा जायगा जो की आपके  Ivedion account  के id और password होंगे अब आपको creat button पर click कर account Creat कर लेना है 


अकाउंट account Creat हो  जाने  के बाद back arrow पर click कर बैक चले जाना है 


Step 3 
अब back आ जाने के बाद  मेनू की में last  में जा कर Start Server पर  click  करना है जैसे ही start server पर click करेंगे तो अब आपका Camera ON हो जायेगा और आपको कुछ इस तरह की  Screen दिखाई देगी  



अब top RIGHT Corner में Action बटन मिलेगा जिस पर click करने के बाद ऑप्शन में से आपको SHARE  IP पर पैर क्लिक कर इस फाइल को अपने OTHER phone या pc जहाँ आप camera को show करवाना चाहते है वह bluetooth की मदद से IP recieve कर ले या फिर IP को copy to clipboard कर किसी और वे से share कर  ले ।

तो दोस्तों इस तरह security camera with IP एड्रेस creat हो चूका है ।

अब इस ip से अपने को कैमरा को देखना है तो वो कैसे करे 


Step  4
अब जो फाइल recieve हुए है या फिर जो एड्रेस copy kiya है उसको simply browser में ओपन  करते ही एक वेबपेज खुलेगा जिस पर कैमरा को लाइव देख सकते है और रिकॉर्ड कर  सकते ह या फिर उसकी सेटिंग को चेंज किया जा सकता है ।


तो फ्रेंड्स इस तरह आप फ्री ऑफ़ कॉस्ट अपने पुराने एंड्राइड को सिक्योरिटी कैमरा के जैसे काम में ले सकते है .






3 comments: