Header Ads

Saturday, November 10, 2018

स्टेचू ऑफ यूनिटी जाना होगा महंगा ? price & How to Buy Ticket ? जाने से पहले पढे ?

hello friends अगर आप statue of Unity को देखने का प्लान बना रहे है तो आप इस post को पूरा ध्यान से पढ़येगा । इस पोस्ट मे बात करूंगा की इस टुरिस्ट को देखने के लिए Ticket क्या है ? तथा आप टिकिट कैसे खरीद सकते है ?
Located in Gujarat's Narmada District,The World Tallest Statue About ( 600 feet ) Statue of Unity, is 3.5 km away form kevadia Town And About 200km From Ahmedabad.


Statue of Unity 
स्टेचू ऑफ़ यूनिटी जिसे एकता की मूर्ति भी कहा गया है भारत के प्रथम उप प्रधान मंत्री तथा प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को  समर्पित है। यह मूर्ति गुजरात में बनाई गयी। जिसका शिलान्यास 31 oct 2013 
को सरदार पटेल के जनम दिवस पर उस समय किया   गया जब वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जो उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे के द्वारा किया गया। यह समारक सरदार सरोवर बांध से  किमी दूरी पर पर साधु बैट नामक स्थान  जो  की नर्मदा नदी पर एक टापू है। इस मूर्ति का कार्य मध्य october 2018  पूरा हो गया। और इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 31 oct 2018 को सरदार  पटेल के जन्मदिवस के मोके पर  किया गया।


Ticket Rate & How To Buy Tickets
अगर आप statue ऑफ यूनिटी को देखने का ओर ticket buy करने का प्लान बना रहे हो तो इसके लिए दो तरीके है - Online & On The Spot ।

विश्व की सबसे उची इमारत staue ऑफ unity को देखने के लिए भारतवासियों को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल की परतिमा को देखने का टिकिट भारत के अन्य पर्यटन स्थलो से महंगा है । बच्चो का टिकिट 60 रुपे रखा है ।
स्टेचू ऑफ यूनिटी का टिकिट महंगा होने का मुख्य कारण भारी संख्या मे देश-विदेश से आए विदेशी पर्यटको को माना जा रहा है । देश-विदेश से आए पर्यटको के टहरने की वयवस्था भी की है । ऐसे मे टिकिट की कीमत ज्यादा रखी ज्ञी है ।

Interesting Facts About Statue Of unity ! स्टेचू ऑफ यूनिटी रोचक तथ्य !एकता की मूर्ति

सुबह 9 to 6 तक समय 

देश-विदेश से आए पर्यटक इस प्रतिमा को सुबह 9 बजे से लेकर के शाम 6 बजे तक देख सकेंगे । पर्यटको को 350 rs ticket ओर 30 rs बस के देने होंगे । 380 रुपेय मे प्रत्येक प्रत्येक को वेली ऑफ फ्लोवर ,मेमोरियल , मुसीयम, सरदार सरोवर बांध ओर audio-Video gallary देख सकेंगे । 

Note - ऑनलाइन बूकिंग के लिए आप राज्य सरकार की वैबसाइट https://soutickets.in पर visit कर सकते है । 
जबकि दुनिया भर मे प्रसिद्ध संगमरमर की इमारत tajmahal को देखने के लिए भारतिए प्रयट्को को 50 रुपय खर्च करने पड़ते है । 

No comments:

Post a Comment