Header Ads

Tuesday, November 13, 2018

Pendrive se Window kaise chadaye ? How to Install Windows 7,8,10 with Pendrive Hindi ?

दोस्तों आज के पोस्ट मे आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप अपने PC,Laptop,computer मे आसानी से pandrive के मदद से window Install कर सकते है । पहले हम अपने computer मे सीडी-ROM से विंडो Install करते थे । या फिर बाज़ार से या फिर किसी ओर से Window इन्स्टाल करवाते थे । जिसके की 200 से 300 तक पैसे हमारे से ले लिए जाते । ओर अगर हम Window सीडी से इन्स्टाल करते तो उसमे भी हमे बहुत सी problem आती  जैसे Cd-Rom खराब होना । तो आज मे step by step सिखाऊँगा की कैसे आप बिना किसी सीडी-रॉम या Window Cd के कैसे Window computer मे इन्स्टाल कर सकते है । तो सबसे पहले हमे pandrive से Window चड़ाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होगी ।
ओर अगर इस process के दौरान अगर आप को कोई भी प्रॉबलम आए तो आप नीचे comment बॉक्स मे लिख सकते है । [ How to make bootable pendrive ?, bootable pendrive kaise banaye , pendrive se window kaise chadaye, How to Install Window With Pendrive In Hindi ॰ ]


How to make Bootable pendrive for Windows 7 ?

Pendrive से Window डालने के लिए क्या करे ?

pendrive से window डालने के लिए सबसे आपको Rufus सॉफ्टवेर की मदद से Bootable Pendrive for Window बनानी पड़ेगी॰ आइये देखते है Step by step पूरी जानकारी की कैसे आप bootable pendrive बना सकते है ।

How to make Bootable pendrive for Windows 7 ?


Requiretment to Make Bootable Pandrive :-

1॰ सबसे पहले आपको जरूरत होगी एक pandrive की जो कम से कम 4 GB size का हो ।
2॰ दूसरा हम जो भी यह Work करने वाले है वो PC मे होगा तो एक computer ।
3॰ तीसरा एक Window की कॉपी की जो भी Window आप इन्स्टाल करने चाहते है उसकी ISO  फ़ाइल जो आप आसानी से किसी और friend के कम्प्युटर से copy कर सकते है या फिर आप internet से download कर
सकते है ।
4॰ लास्ट जो important है वो Rufus का software होना चाहिए Download RufusClickher
Bootable Pendrive for Window Kaise Banaye ?



Bootable pendrive kaise Banaye for Window?

1. सबसे पहले आपको computer मे pendrive लगाना है  ओर उसे Format कर लेना है ध्यान रहे किसी भी प्रकार का Virus या फिर फ़ाइल pandrive मे नही होना चाहिए । 
2. pendrive Format खाली हो जाने के बाद आपको Rufus को Downlod कर open कर लेना है  
open हो जाने के बाद नीचे दी Image के जैसे setting कर लेनी है ।

 3. इसके बाद आपको simply Start कर देना है अब कुछ देर आपको इंतज़ार करना है जब तक की प्रोसैस पूरा न हो जाए complete होने के बाद आपको Close कर देना है ।
अब आपका bootable pendrive पूरी तरह बन चुका है । अब आप इसे सीडी की जगह कम मे ले कर Window Install कर सकते है
ध्यान दे Pendrive से विंडो install करने से पहले आपको Computer के BIOS Setting मे जा कर bios menu मे आपके Pendrive को ऊपर लाना होगा ओर save करना होगा तभी यह work करेगा । चलो मे इसका भी process बता देता हु ।

How to make Bootable pendrive for Windows 7 ?

Pendrive से Window Install कैसे करे ?

1. Bootable Pendrive बन जाने के बाद अब उससे Window चढ़ाने के लिए  Computer को बंद कर दे ओर उसमे Pendrive Insert कर पुन: स्टार्ट करे start होने पर आपको Boot मेनू मे Usb select कर लेना है । 
2. अगर फिर भी कोई problem आए तो बूट मेनू मे जा कर Removeble Usb को ऊपर ल कर सेव करना नीचे Image मे देखे । 


तो दोस्तो इस तरह आप आसानी से Pendrive की मदद से बिना पैसे खर्च किए विंडो आसानी से चड़ा सकते है । अगर इस दौरान आप को किसी भी तरह की कोई समस्या आए तो आप comment बॉक्स मे सकते है । 

How to make Bootable pendrive for Windows 7 ?

No comments:

Post a Comment