हैलो guys आज के पोस्ट मे हम 15 ऐसी शॉर्टकट keyboard keys के बारे मे बात करेंगे जो की आपको कीबोर्ड का professional बना देगी जी हा अगर आप एक computer students हे या फिर आप कम्प्युटर पढ़ाते है या फिर आप daily computer का उपयोग करते है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी होने वाली है ।
क्योकि अगर आप computer चलाते समय इन shortcut keys का इस्तेमाल करेंगे तो जरूर आपकी computer पर work करने की स्पीड बढ़गी ओर अगर आप इन keys का उपयोग करते हो तो आप जरूर एक professional की तरह वर्क करोगे ।
तो चलो फिर देखते हे ऐसी कोनसी shortcut keys हे जो आपको इतना हेल्प कर सकती है । ओर अगर फ़्रेंड्स अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे है तो please अगर आप को यह पोस्ट अच्छी ओर उपयोगी लगी हो तो इसे जरूर Share करिएगा ।
फ़्रेंड्स हो सकता है जो मे keys बताने जा रहा हूँ वो आप को एक बार मे याद न हो या फिर starting मे आपको इनको use करने मे दिक्कत आए लेकिन आप को इनकी prectice करते रहना है जिससे आप को ये अच्छे से याद हो जाए ।
15 computer ki important shortcut keys
1. Alt+Tab :-
इस key का उपयोग समान्यता एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम मे Switch करने के लिए किया जाता है । जैसे आप अपने Android मे एक application से दूसरे app मे चले जाते है । इसके इस्तेमाल के लिए आपको Alt को दबाये रखना हे फिर साथ ही tab button को press karna है ।
2. Alt+F4
इस key का use Computer को turn off करने या बंद करने के लिए काम मे ली जाती है । अगर आपको कोई बोले की computer को बंद करना हे तो आप mouse का use करोगे । तो आपको ऐसा नही करना है आपको simply Desktop पर जा कर एक बार click करने के बाद Alt के साथ F4 दबाना है ओर Enter press करना है । तो इस तरह आप का computer बंद हो जाएगा ।
3. Alt+F4
एक बार फिर Alt के साथ F4 confuse मत होइएगा क्योकि ऊपर वाली key को आप Desktop पर आ कर दबाओगे । लेकिन इसे जब आप किसी programm चलाते समय दबाते हो तो आप उस programm से Exit हो जाओगे ओर आपकी वो application close हो जाएगी ।
4. Window+D
इस key का उपयोग तब करोगे जब आप ने computer मे बहुत से programme ,Software या फिर बहुत सारी Tab एक साथ open कर रखी हे ओर आपको इन सब को minimise कर डेस्कटॉप पर जाना हो । जैसे ही Window+D दबाते हो यह सारी जो भी softwre चल रहे है उन्हे minimise कर देगा । ओर आप को Desktop पर ले आएगा ।
Shortcut key for Browser
रीडर्स आप इन key का उपयोग तब कर सकते है जब आप इंटरनेट पर किसी वेब ब्राउज़र मे काम कर रहे है ओर यकीन मानो अगर आप इन keys का उपयोग करते हे तो आप को एक अच्छा exeprience मिलेगा ओर आप एक keyboard मास्टर की तरह feel करेंगे ।
5. Ctrl+H
इस की का उपयोग अगर आप अपने browser की history चेक करना या फिर Delete करना चाहते हे तो ब्राउज़र की history मे जाने के लिए करते है । अगर आप history ओर जो भी आपने अपने browser मे password लगाए हे उन्हे आप पूरी तरह हटाना चाहते है तो आप Ctrl+Shift+Delete का यूस कर सकते है browser मे ।
6. Ctrl+J
अगर आप ने अपने browser मे कुछ फ़ाइल Download किया हे ओर वो फ़ाइल आपको नही पता कहा है तो आप इस की का use कर सकते है ये आपको browser की Download menu मे ले जाएगा । जहा आपको आपके browser की सारी downloaded फ़ाइल मिलेगी ।
7. Ctrl+T
इस key का इस्तेमाल आप browser मे New Tab open करने के लिए कर सकते है । ब्राउज़र मे कम करते वक्त अगर आप को कोई ओर site खोलनी पड़ जाए तो आप न्यू tab key का इस्तेमाल कर सकते है ।
8. Ctrl+Shift+N
इस key का उपयोग ब्राउज़र Chrome मे Incognito mode मे जाने के लिए करते है ।
9. Ctrl+d
अगर आप अपने browser मे किसी webpage को सेव या bookmark करना चाहते है तो आप Ctrl के साथ D को दबा कर उस वेबपेज को save कर सकते है ।
10. Ctrl+N
जब आप browser मे internetचलाते समय किसी लिंक को new tab मे open करना चाहते हो तो आप उस लिंक पर Right click कर open in new tab पर क्लिक करना होता है । लेकिन इस key की हेल्प से आप directly Ctrl दबाये रख उस लिंक पर click करेंगे तो वो link new tab मे open हो जाएगी ।
11. Ctrl+Shift+T
जब आप google chrome या फिर किसी browser मे वर्क कर रहे हो ओर आप से गलती से कोई tab close हो जाती है तो इस key से आप आसानी से उस tab को वापस open कर सकते है । ओर आप की वो tab वापस open करे बिना मेहनत करे ।
12. Ctrl+Alt+Delete
इसकी मदद से आप task manager को open कर सकते हो । यह computer का बहुत ही important key है ओर तब कम आता है जब आपका computer hang हो गया या फिर आपके computer का कोई सॉफ्टवेर hang हो गया ओर काम नही कर रहा । ऐसी स्थिति मे आप के computer का कोई भी function काम नही करता । तब आपको इन keys को साथ मे press करना हे जिससे आपके computer की टास्क मैनेजर खुल जाएगी व्हा से आप उस soft को close कर पाएंगे।
13. Ctrl+Z(undo) & Ctrl+Y (Redo)
अगर आप से गलती से कोई file delete हो गया या फिर कोई text delete हो गया ओर आप उस file या text को वापस लाना चाहते हे तो आप undo Ctrl+Z का उपयोग कर सकते है । तो आपकी deleted फ़ाइल या टेक्स्ट वापस आ जाएगा । ओर redo Ctrl+Y जैसे आप ने किसी फ़ाइल को undo कर लिया है ओर आप उसे वापस मिटाना चाहते है तो आप Ctrl+Y काम मे ले सकते है ।
14. SHIFT+Arrow Keys
इस key की मदद से आप बिना माऊस के perfectly टेक्स्ट को उतनी अच्छी तरह select कर सकते है जितना आप mouse से भी नही कर सकते । इसके लिए आपको जिस भी text को सिलैक्ट करना है उस टेक्स्ट के आगे कर्सर को ले जाकर shift को दबाये रखना है ओर arrow keys से आप उस selection की direction ले सकते है ।
15. Ctrl+click
इस की मदद से आप आसानी से file का एक एक कर selection कर सकते है -जैसे आपको किसी folder मे से गानो को चुन कर select करना है अगर आप Ctrl+A का use करते है तो folder के सारे गाने कॉपी हो जाएंगे लेकिन अगर आपको उनमे से कुछ को ही सिलैक्ट करना है तो आप Ctrl को दबा कर रखेंगे ओर mouse से एक एक song को या file को select कर पाएंगे.
No comments:
Post a Comment